– चार पुलिसकर्मी घायल, डीएम-एसपी ने किया कैंप
बक्सर खबर। शनिवार को बिहार बंद के समर्थन में नावानगर में सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने पथराव कर 2 महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया तथा डुमराव के सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास के सरकारी वाहन को भी फूंक दिया। पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद बंद समर्थक और उग्र हो गए तथा पुलिसकर्मियों को मारने के लिए दौड़ा लिए। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वो के तेवर देख पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। कई पुलिसवाले आसपास की दुकानों और घरों में छिप पर अपनी जान बचा रहे थे। इधर बंद समर्थक उनका पीछा करते हुए वहा भी पहुंच जा रहे थे। इस दौरान कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ किया गया है। बंद समर्थकों के हमलावर रुख से पुलिसकर्मी सकते में आ गए थे।
तत्काल इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार सिंह और एएसपी राज को दी गई। पुलिस वाहन जलाए जाने तथा पुलिस पर हमला किए जाने की खबर मिलते हैं तत्काल डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई थानों की पुलिस तथा बाहर से आए जवान भी वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे। जब डीएम एसपी तथा दूसरे थानों के जवान वहा पहुंचे तब उपद्रवी तत्व भाग खड़े हुए। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस वाहन जलाने तथा पथराव करने में शामिल 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने तथा 15 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टी की हैै।