-डीसी ने कहा होगी जांच, दूर होंगी समस्याएं
बक्सर खबर। जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर के छात्रों की हड़ताल रविवार को समाप्त हो गई। उनकी मांग पर मिलने नवोदय विद्यालय समिति के डीसी यम मरियप्पन मिलने पहुंचे। छात्रों ने सिर्फ उन्हें ही विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी। क्योंकि पहले से उन्होंने मुख्य गेट को बंद कर रखा था। मीडिया से बात करते डीसी ने कहा हमें जो शिकायतें मिली हैं उसकी जांच होगी। साथ ही सभी समस्याओं का निदान होगा।
मौके का जायजा लेने के लिए उनके साथ डॉ विनय कुमार सिंह व मंजू शर्मा भी पटना से पहुंची थी। जबकि जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम कुमार पंकज व एएसपी राज भी मौजूद थे। लेकिन, छात्रों ने सिर्फ नवोदय विद्यालय के लोगों से बात की।
इस दौरान यह देखने को मिला कि आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली इंटर की छात्राएं गेट फांद कर अपने परिजनों के साथ घर चली गई। क्योंकि पिछले तीन दिन से जो विद्यालय में चल रहा था। वह छात्राओं को नागवार गुजरा। मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोरान सराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम, वासुदेवा ओपी के प्रभारी विष्णु देव घंटो तैनात रहे।