नवरत्न और एसजेवीएन के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा ! हजारों छात्र ठगी के शिकार 

0
1052

इंसाफ के लिए डीएम से मिले डुमरांव विधायक                     बक्सर खबर। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी और एसजेवीएन लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार छात्रों के इंसाफ के लिए शुक्रवार को डुमरांव विधायक छात्रों के शिष्टमंडल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी से मुलाकात किये। विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने कहा कि हजारों छात्रों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की गयी है। पीड़ित छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों में एसजेवीएन लिमिटेड के फर्जी सर्विस बुक, सर्विस कार्ड, परिचय पत्र, ज्वाइनिंग लेटर, अग्रीमेंट पेपर इत्यादि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हजारों बेरोजगार नौजवानों व छात्रों का भविष्य के साथ-साथ उनके माता-पिता की जीवनभर की जमापूंजी को ठग लिया गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई साथ ही दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित छात्रों का पैसा वापस मिले ये सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here