बक्सर खबर: भारत की तरह पाकिस्तान में भी तमीज को ताक पर रखने की सियासत शुरू हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में रविवार को एक छात्र ने जूता फेंक दिया। वहीं, एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पर स्याही फेंकी गई।
आसिफ शनिवार को सियालकोट में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रह थे। आरोप है कि शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने संविधान में पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी तारीख को बदलने की कोशिश की है।
खबर है कि छात्र ने उन्हें जूता मारा, वह नारे लगा रहा था। दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जूता चलाने वाले छात्र का नाम अब्दुल गफूर है, जो मदरसे का पूर्व छात्र है। दूसरे गिरफ्तार छात्र का नाम साजिद है। एक धार्मिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का आरोप है कि पीएमएल-एन और नवाज शरीफ ने संविधान में पैगंबर से जुड़ी एक तारीख में बदलाव की कोशिश की है।
वहीं लाहौर से 100 किमी दूर सियालकोट में शनिवार को एक प्रोग्राम में विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पर स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने वाले शख्स ने पुलिस से कहा कि पीएमएल-एन पैगंबर से जुड़ी तारीख को बदलना चाहती है। इससे केवल मेरी ही नहीं बल्कि लाखों पाकिस्तानियों की भावनाओं को धक्का लगेगा।