गाजीपुर को पटखनी दे नयाबाज़ार की टीम बनी विजेता

0
263

-कमरपुर में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के कमरपुर गांव में आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच उत्तरप्रदेश के गाजीपुर और बिहार के नया बाज़ार के बीच खेला गया। जिसमें नया बाज़ार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 78 रन बनाए। जबकि गाजीपुर की टीम 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, चौसा उपप्रमुख मोहित दुबे और समाजसेवी राजेश यादव रहे।

राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी होगी कि ग्रामीण क्षेत्र से कोई अपने देश के लिए खेले और इस क्षेत्र का नाम रौशन करे। इसके पूर्व दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पहला मैच नया बाज़ार बनाम चकरहसी के बीच खेला गया। जिसमें नया बाज़ार की टीम विजयी रही। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गाजीपुर बनाम चक्की के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर ने चक्की टीम को पटखनी दी।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मटरु राय

दोनों सेमीफाइनल मुकाबला मैच का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि रमेश राय उर्फ मटरू राय ने फीता काटकर किया। वही खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है। प्रतियोगिता के दौरान कमेंटेटर की भूमिका शिक्षक ओम प्रकाश और उमेश कर रहे थे। अंपायर की भूमिका में सोनू कुमार और विशांत सिंह रहे। स्करोर का कार्य संदीप कुमार ने किया। मौके पर नीतीश सिंह, राकेश, प्रेमजीत, प्रवीण, रैन, मुनमुन, अरविंद, भोला, प्रिंस, बिपुल, ऋषभ समेत सैकड़ों की संख्या में प्रेमी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here