सेना में भर्ती प्रक्रिया में छूट प्रदान करता है सर्टिफिकेट बक्सर खबर। 30 बिहार बटालियन ने जिले के दोनों अनुमंडलों में एनसीसी सर्टिफिकेट ‘ए’ के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से 320 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डुमरांव के प्लस टू राज हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा में प्लस टू राज हाई स्कूल, सिमरी हाई स्कूल, केपी हाई स्कूल और प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर के 200 छात्रों ने भाग लिया। वहीं स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में फाउंडेशन स्कूल, डीएवी स्कूल, और एमपी हाई स्कूल के 120 छात्रों ने परीक्षा दी।
लिखित परीक्षा में सफल छात्रों की शारीरिक परीक्षा भी आयोजित की गई। परीक्षा का संचालन 30 बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की देखरेख में हुआ। एनसीसी सर्टिफिकेट ‘ए’ सेना में भर्ती प्रक्रिया में छूट प्रदान करता है, जिससे यह कैडेट्स के लिए महत्वपूर्ण है। अप्रैल में एक साल की अवधि पूरी होने के बाद सफल छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिससे वे सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकेंगे।