-ब्रह्मपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे बसपा के उम्मीदवार अनिल कुमार गुरुवार को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जवही दियर, पैगंबरपुर, सिमरी, मझवारी में लोगों से संपर्क किया। उन्होंने लोगों से कहा यह विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे पिछड़ा हुआ है। यहां न तो कायदे की सड़कें हैं न अच्छे स्कूल कॉलेज। पूरा ब्रह्मपुर एक टापू नुमा बना हुआ है और विकास से कोसों दूर है। उन्होंने कहा की यहां के हरेराम चौधरी की हत्या 6 महीने पहले हो गई थी और 6 महीने में केवल एक हत्यारे की गिरफ्तारी हुई और बाकी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पाई है। मनुवादियों के आगे नीतीश कुमार की प्रशासन नतमस्तक हो चुका है।
उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और अपना राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों बड़े-बड़े धन्ना सेठों की कठपुतली बनकर काम करते हैं। जनता को अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है. गुंडागर्दी खत्म करनी है तो बक्सर में बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करना होगा। बहुजन समाज पार्टी ग्राउंड लेवल पर काम किया है, और बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत से बक्सर में चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस बार बक्सर में कुछ नया करेगी। इस दौरान उनके साथ चल रहे जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने उपस्थित लोगों से अनिल कुमार को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजने का आह्वान करते हुए बहन मायावती और बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करने का अनुरोध किया। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, सुरेंद्र भारती, जेपी यादव, विनोद विद्यार्थी (ब्रह्मपुर विधानसभा अध्यक्ष), सुभाष अंबेडकर, हरिहर मेहरा, जयनारायण राम, शिव बहादुर पटेल, चक्रवर्ती चौधरी, कृपाशंकर पटेल इत्यादि मौजूद थे।