एनडीए उम्मीदवार ने डुमरांव विधानसभा में लगाई जगह-जगह चौपाल

0
553

-जदयू नेता विनोद राय ने बैठक कर किया समर्थन
बक्सर खबर। लोकसभा के एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी ने शनिवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पार्टी द्वारा तय गांवों में जनसंपर्क किया और चौपाल लगाई। डुमरांव विधानसभा के नावानगर मंडल में बासुदेवा भदार मोड़, भदार पंचायत, धमछुंआ, बेलगांव, सिकरौल, बेलहरी, पतरकोना, खंडरिचा, कंजिया धाम तथा रेंका पाण्डेयपुर गांवों में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गांव के बड़े, बुजुर्ग और नौजवानों ने नौजवान प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी का जगह जगह स्वागत किया। मिथलेश तिवारी ने गांव के चौपालों में जनता से रु-ब-रू होते हुए कहा कि यह चुनाव देश के लिए और देश के प्रधानमंत्री के लिए हो रहा है। हमें उन्होंने अपना प्रतिनिधि बनाकर आपके मध्य भेजा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। बक्सर के चहुंमुखी विकास के लिए मुझे मोदी जी का पैर भी पकड़ना पडेगा तो भी हम पीछे नही हटेंगे और बक्सर के विकास के लिए काम करुंगा।

डुमरांव के आनंद विहार होटल में बैठक को संबोधित करते विनोद राय

जनसंपर्क सह आशीर्वाद पदयात्रा में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विनोद राय जदयू, दिनेश सिंह, लाला सिंह, मिठाई सिंह, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे, बंट्टी शाही, मृत्युंजय सिंह, शीला त्रिवेदी, प्रतिभा सिंह, विभोर द्विवेदी पूर्व मुखिया, भारत भूषण सिंह, बिमलेश सिंह, विंध्याचल पाठक, प्रफुल्ल तिवारी, नीतीश मिश्रा, प्रियरंजन चौबे तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। इसकी कड़ी में जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने डुमरांव में मिथिलेश तिवारी का भव्य स्वागत किया और चुनाव में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here