खेलकूद के लिए जरुरी है साफ -स्वच्छ माहौल – नितिन नवीन

0
298
बक्सर खबर : खेलकूद भरतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। सदियों से भारत में खेल व गीत संगीत के माध्यम से समाज में चेतना जगाने तथा शिक्षा का प्रचार- प्रसार किया जाता रहा है। इससे शारीरिक व मानसिक दोनों विकास एक साथ होता हैै। लेकिन इसके लिए जरुरी है साफ व स्वच्छ  वाता वरण। उक्त बातें पटना बांकीपुर के विधायक सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार को सिमरी प्रखंड के दुल्लहरपुर गांव में कही। अवसर था पूर्व मेजर गंगाधारी सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच का। मोर्चा अध्यक्ष ने  लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया तथा कहा कि किशोर व युवा खेल- खेल में ही गांव व समाज की सफाई की आदत डालें।

विशिष्ट अतिथि सह भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर फाईनल मुकाबले का उदघाटन किया। मैच उत्तर प्रदेश की बेयासी व बक्सर की चिलहरी टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेयासी की टीम ने चिलहरी की टीम को सात विकेट से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाईनल मैच में बेहतरीन खेल दिखाने वाले चिलहरी के मुन्नू सिंह को मैन आफ द मैच जबकि बेयासी के भीष्म यादव को मैन आफ द सीरिज का खिताब दिया गया।

हेरिटेज विज्ञापन
मैच की समाप्ति पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम तथा बेहतर खेल दिखाने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान दीपक सिंह, मनोज केशरी, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, दिनेश सिंह, समाजसेवी कृष्णा सिंह, युवा क्रांतिकारी ब्रिगेड के सदस्य दीपक सिंह, सुधीर मंटू, रुपेश दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष निकू तिवारी, बिटू सिंह, रजनीश तिवारी, धीरज जायसवाल, आदित्य ठाकुर, सुशील ओझा, राहुल दुबे, ज्वाला सैनी, राजेश ठाकुर, डमडम राय समेत आयोजन समिति के सदस्य व सैकड़ो दर्शक मौके पर मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here