मदद की दरकार : घर वालों की डांट से नाराज दो किशोर लापता

0
1785

 -परिजन कर रहे तलाश, इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना
बक्सर खबर। दो किशोर घर से भाग गए हैं। वाकया रविवार शाम 31 मार्च अपराह्न पांज बजे का है। इन दोनों के नाम गोलू कुमार पिता विरेन्द्र यादव एवं विशाल कुमार पिता श्रीभगवान यादव है। दोनों चचेरे भाई हैं और बक्सर जिला के बगेन थाना अंतर्गत कुआवन टोला के निवासी हैं।

परिजनों ने बक्सर खबर को बताया कि रविवार की शाम घर वालों ने इन्हें डांटा। उसके बाद दोनों न जाने कहां अचानक लापता हो गए। अगर किसी को इनके बारे में सूचना मिले तो इस परिवार की मदद करें। यहां तीन नंबर दिए गए हैं। जिस पर आप इनके बारे में सूचना दे सकते हैं। 9122108877, 8809910306 एवं 9546823521,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here