– बगैर सूचना पाए गए अनुपस्थित, मिलेगा जीवन यापन भत्ता
बक्सर खबर। इटाढ़ी के सहायक थानाध्यक्ष रिकेश कुमार को कप्तान शुभम आर्य ने निलंबित कर दिया है। इस आशय की जानकारी कप्तान के हवाले से जारी की गई है। जिसमें यह उल्लेख है कि इन दिनों इटाढ़ी के थानाध्यक्ष अवकाश पर हैं। उनकी जगह सहायक थानाध्यक्ष रिकेश कुमार प्रभार में हैं। लेकिन, जब इसकी जांच हुई तो वे बगैर किसी प्रशासनिक सूचना के थाने में अनुपस्थित पाए गए। इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जांच की नौबत आई कैसे? इस सवाल का जवाब भी एसपी द्वारा जारी सूचना में दिया गया है।
22 अक्टूबर को डीएसपी सदर ने इटाढ़ी थाना के सरकारी नंबर पर फोन किया। उधर से अवर निरीक्षक अजय पांडेय ने फोन उठाया। पूछने पर उन्होंने बताया सहायक थाना प्रभारी किसी जांच के लिए बाहर गए हैं। शाम में सूचना का सत्यापन करने के लिए इंस्पेक्टर संजय सिंह को वहां भेजा गया। उन्होंने पाया कि रिकेश थाने में मौजूद नहीं हैं। यह पूरी कार्रवाई 22 को ही मुकम्मल कर ली गई। 23 को जांच रिपोर्ट डीएसपी को उन्होंने सौंपी जो एसपी तक पहुंच गई। स्वभाव से सख्त एसपी शुभम आर्य ने इसे कर्तव्य में बड़ी लापरवाही मानते हुए रिकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।