-पांडेय पट्टी रेलवे गुमटी के पास हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। यह बात सभी जानते हैं। बावजूद इसके ऐसी लापरवाही रोज ही होती है। मंगलवार की दोपहर पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास ऐसा ही हुआ। सरस्वती देवी नाम की अधेड़ महिला तेज गति से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई। उसका शरीर टुकड़ों में तब्दील हो जगह-जगह बिखर गया।
ऐसा होते वहां मौजूद अनके लोगों ने देखा। लेकिन, कोई उसे बचा नहीं सका। इसकी सूचना लोगों ने रेल थाना को दी। हालांकि पुलिस के आने से पहले स्थानी लोग आ गए। उन्होंने बताया कि पांडेयपट्टी की रहने वाली थी। घर के किसी काम से बाजार जा रही थी। रेलवे फाटक बंद था। लेकिन, वह पटरी पार करने लगी। इसी बीच ऐसा हादसा हो गया। जीआरपी के थानाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।