महज एक बोतल पानी के लिए नेपाली ने गंवा दी जान

0
896

– परिजनों से संपर्क साधने का रेल पुलिस कर रही प्रयास
बक्सर खबर। बक्सर और पंडित दीनदयाल रेलवे खंड के मध्य स्थित दिलदारनगर जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से नेपाली युवक की मौत हो गई। मृतक नेपाल के मोईरंग जिला के विराटनगर का रहने वाला रवि महतो पिता शिव प्रसाद महतो है। मिली जानकारी के अनुसार वह सीमांचल एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वह पानी लेने के लिए उतरा इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी तथा रफ्तार भी तेज हो गई थी। जबकि रवि का सारा सामान ट्रेन में ही था। वह दौड़कर चढ़ने के प्रयास में ट्रेन के नीचे आ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सूत्रों ने बताया कि उसके हमसफर यात्री ट्रेन में चढ़ने से मना कर रहे थे। लेकिन सामान छूटने के कारण उनकी बात को अनसुना कर दिया और यह दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी शिव सागर ने तत्काल एंबुलेंस से उसे भदौरा सीएससी में इलाज के लिए भिजवाया। लेकिन वहां पहुंचे तो ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लोग यह कहते देते गए कि आज पानी के लिए नेपाली ने अपनी जान गवा दी। जबकि उसके पैकेट से मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी पहचान करने के बाद से जीआरपी परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक उसके परिजनों को इस मनहूस घटना की खबर नहीं लग पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here