-प्लाज्मा दानकर तीन युवाओं ने पेश की मिसाल
बक्सर खबर। जब जिले में कोरोना ने दस्तक दी थी। तब पहला नाम नया भोजपुर का उछला। जिन्हें भले-बुरे का ज्ञान नहीं था। वे भी बयानबाजी कर रहे थे। लेकिन सच ही कहा है किसी ने। सबसे ताकतवर वक्त होता है। वह चाहे किसी को जीरो बना दे चाहे तो किसी को हीरो। आज उसी नया भोजपुर के युवा रियल हीरो की तरह सामने आए हैं। प्रशासन ने उन्हें दानवीर की उपाधी से नवाजा है। फिलहाल हमारी जानकारी के अनुसार तीन युवाओं ने कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों के लिए प्लाज्मा दान किया है। वे तीनों नया भोजपुर के हैं।
जब बात मानवता की हो तो वहां धर्म भी आड़े नहीं आता। क्योंकि सभी धर्म कहते हैं मानवता से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं। आज रविवार को समाहरणालय सभा कक्ष में ऐसे ही दानवीरों के लिए डीएम और सिविल सर्जन स्वागत में खड़े थे। वहां पहुंचे मो. अरमान पिता उस्मान एवं हाजी एकबाल कुरैशी पिता जलील कुरैशी को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डीएम अमन समीर ने बताया पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर इन्हें पटना भेजा गया था। वहां भी इन्हें धन्यवाद पत्र, पांच सौ रुपये व डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
हमारे यहां भी इन्हें सम्मानित किया गया। इनके आने-जाने और खाने पीने का सारा खर्च जिला प्रशासन ने वहन किया। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। पाठक यह जान लें। जो लोग कोरोना को हराकर वापस घर लौट चुके हैं। और चार सप्ताह तक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर चुके हैं। वे कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए प्लाज्मा दान कर सकते हैं। इसमें कोई परेशानी नहीं होती। यह बात मो अरमान और हाजी कुरैशी ने भी कही। बल्कि उन्हें तो गर्व महसूस होता है। शनिवार को भी नया भोजपुर के युवा लव कुमार वर्मा ने यह बात कही थी। जिन्हें डीएम अमन समीर ने सम्मानित किया था। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने दी।