बक्सर खबर। पंचकोश मेले के दौरान शहर में भारी वाहनों की नौ इंट्री थी। इसका जायजा लेने निकले सदर एसडीओ केके उपाध्याय एन एच 84 पहुंच गए। अपने साथ खनन पदाधिकारी और परिवहन विभाग के लोगों को ले गए। ओवर लोड नौ ट्रक पकड़े गए। इतने में उधर से गुजरती बसें दिखीं। जिनकी छतों पर यात्री सवार थे। बड़े दिनों बाद इन बसों पर भी कार्रवाई हुई।
एसडीओ ने पूछने पर कहा कि ओवर लोड ट्रकों पर अब लगातार कार्रवाई होगी। साथ ही बसों की छत पर अगर यात्री पकड़े गए तो वाहन चलाने वालों पर र्कावाई होगी। उनकी इस कार्रवाई से आज पूरे दिन बालू की तस्करी करने वालों के बीच दहशत का माहौल रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई में पुलिस ने भी भरपूर सहयोग दिया।