‌‌‌ विश्वकर्मा पूजा के दिन स्टेशन रोड में खुला माखन भोग हीरो का शोरूम

0
2831

-उद्घाटन ऑफर, बगैर ब्याज के फाइनेंस व एक्सचेंज की सुविधा  
बक्सर खबर। स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के समीप हीरो बाइक एजेंसी के नए शोरूम खुल गया है। इसे माखन भोग हीरो का नाम दिया गया है। आज विश्वकर्मा पूजा के दिन इसका भव्य उद्घाटन किया गया। इसके कंपनी के जोनल हेड लक्ष्मीसा निरुलया, सर्विस हेड आदित्य काव, प्रोपराइटर प्रदीप पहवा, उनकी पत्नी डोली पहवा आदि ने संयुक्त रुप से यह कार्य संयुक्त रुप से किया। इस दौरान आधुनिकता का भी परिचय दिया गया और परंपरा का भी। पहले फीता काटा गया, फिर दीप जलाया गया और मुख्य कक्ष के मध्य रखी गई भगवान गणेश की प्रतिमा व सर्विस एरिया में रखे गए भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया।

आगत लोगों के मनोरंजन के लिए रंगा-रंग कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, मनोज कुमार, दिलीप सिंह, पप्पु सिंह, कृष्ण चतुर्वेदी, अनुराग पांडेय, राजा पहवा, सोनू पहवा, सौरभ, शाहील समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। यह बातें तो हो गई उद्घाटन की। लेकिन, इस मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर दिए जा रहे हैं। हम उसका जिक्र करते हैं।

दीपक जलाकर उद्घाटन करते हीरो के अधिकारी व प्रदीप पहवा

बगैर ब्याज के फाइनेंस व एक्सचेंज की सुविधा
बक्सर खबर। उद्घाटन के अवसर पर माखन भोग हीरो कई तरह के ऑफर लेकर आया है। जिसमें प्रमुख है बगैर ब्याज के फाइनेंस की सुविधा। एक तय समय सीमा में ऋण अदा करने वाले ग्राहक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेक व फोटो इत्यादी लेकर जाना होगा। बेहतर जानकारी के लिए आप एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सजेंच का ऑफर भी मिल रहा है। अगर पुरानी बाइक का पेपर दुरूस्त है, मसलन आरसी तो फिर आपक पुरानी के बदले नई बाइक लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा नई बाइक के साथ हेलमेट, डिक्की, लेग गार्ड आदि की फ्री मिल रहे हैं। इसकी पूरी तस्दीक के लिए आप एजेंसी से संपर्क करें। और अपने सवालों और जिज्ञासा को शांत करें। यह स्कीम 30 सितंबर तक प्रभावी है।( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here