नव वर्ष पर डीएम ने दिया तोहफा, ब्लड स्टोरेज यूनिट का किया उदघाटन

0
269

बक्सर खबर: डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को बहुप्रतिक्षित ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया। उदघाटन डीएम अरबिंद कुमार वर्मा ने फिता काट कर किया। उन्होंने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में सभी ब्लड ग्रुप के पांच-पांच यूनिट ब्लड स्टोरेज रहेगा। डीएम ने कहा कि अनुमंडलीय के सबसे बड़े अस्पताल में ब्लड बैंक की सख्त जरूरत थी। कई बार खून के कमी के कारण मरीजों का जान भी चली जाती है। ब्लड स्टोरेज यूनिट के काम करने से मरीजों की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। दुर्घटना के समय पीड़ित मरीज की जान बचाने में यह ब्लड स्टोरेज यूनिट कारगर साबित होगा।

अस्पताल प्रबंधन ने डीएम के समक्ष बताया यूनिट के संचालन के लिए और कर्मचारियों की जरुरत है। प्रबंधन के अनुसार इस यूनिट के संचालन के लिए तीन कर्मियों की आवश्यकता है। जबकि अस्पताल में मात्र एक कर्मी ही मौजूद है। डीएम ने कहा कि तत्काल पीएचसी से एक कर्मी को प्रतिनियोजित और एक अन्य की नियुक्ति की जाएगी। मौके पर सीएस के साथ ही डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, डिप्टी सीएस डीएन ठाकुर, अस्पताल उपाधीक्षक एनबी सिंह, प्रखंड प्रबंधक पंकज मिश्र, आशिष कुमार द्विवेदी, मनमोहन सिंह, संजय, तनुज, अनिल, अमित, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद, रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here