ओम क्रिकेट क्लब को न्यू यंग स्टार ने दी पटखनी

0
85

-अब 17 के बाद आयोजित होंगे लीग के अन्य मैच
बक्सर खबर। किला मैदान में चल रहे जूनियर लीग मैच में सोमवार को ओम क्रिकेट क्लब और न्यू यंग स्टार के बीच खेल हुआ। टॉस जीतकर ओम क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन, यह टीम अपने तीसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। केवल 23.2 ओवर में 82 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूं यंग स्टार की टीम ने 16.5 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने आए ओम क्रिकेट क्लब के दोनों ओपनर बल्लेबाज राग कुमार एवं प्रकाश कुमार ने 16-16 रनों का स्कोर बनाया। जबकि शिवांश ने 15 रनों का योगदान किया। न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से स्पिन गेंदबाज सत्या कुमार यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में केवल 11 रन देकर 05 विकेट प्राप्त किए। जबकि उनके साथी गेंदबाज अंकित ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया, रोहित और भीम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 83 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने अपने उदघाटक बल्लेबाज सत्या के 26 रन, 3 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए।

प्रसन्न मुद्रा में विजेता टीम के खिलाड़ी

प्रशांत के 14 और रवि ने नाबाद रहते हुए 14 रन बनाए। केवल 16.5 गेंदों में 86 रन बनाकर यंग स्टार ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। ओम क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य ने 33 रन देकर 2 विकेट और प्रकाश ने 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह तथ सचिव विनय कुमार सिंह और न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव संजय कुमार सिंह यादव, क्लब के सदस्य योगेंद्र प्रसाद व ब्रजेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इन लोगों ने बताया प्रतियोगिता के अगले मैच 17 जनवरी के बाद आयोजित होंगे। क्योंंकि इस बीच किला मैदान दूसरी प्रतियोगिता के लिए आवंटित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here