खबर का असर : सवा सौ ट्रक सीज, चेक पोस्ट बनाने का निर्देश

0
1128

बक्सर खबर : चौसा से लेकर सरेंजा तक बालू लदे ट्रक सड़क के दोनों तरफ खड़े हैं। उत्तर प्रदेश जाने के लिए तैयार खड़े ट्रकों पर क्षमता से अधिक वजन लोड किया गया है। प्रतिदिन रात और दिन में दलालों की टीम ट्रकों को बार्डर पार करा रही है। इस आशय की खबर बक्सर खबर ने मंगलवार को प्रकाशित की थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पूरे महकमें में खलबली मचा दी है। मंगलवार को ही उन्होंने खनन पदाधिकारी, एमवीआई और एसडीओ तीनों पदाधिकारियों को इस काम पर लगा दिया। अधिकारियों की धमक देख सभी ट्रक वाले वहां गाड़ी छोड़ आस-पास खिसक गए हैं।

चौसा गोला के पास सडक के दोनों तरफ खडे बालू लदे ट्रक

डीएम ने बताया इन सभी की सूची बनाई गई है। सवा सौ के लगभग खड़े ट्रक पाए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बगैर चलान के कोई भी ट्रक वहां से आगे नहीं बढऩा चाहिए। इतना ही नहीं खनन एवं उत्पाद विभाग को निर्देश दिया गया है। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर चेक पोस्ट बनाया जाए। इसके लिए बसहीं पुल के पास जगह का चयन किया गया हैं। वहां जिले की सीमा में दाखिल होते ही ट्रकों की जांच होगी। किसके पास चालान है अथवा उस पर कितना बालू लोड है।

हेरिटेज विज्ञापन

इससे ओवर लोड पर लगाम लगेगी। साथ ही अपने जिले की सीमा में बेवजह ट्रकों के जाम से मुक्ति मिलेगी। यह चेकपोस्ट गुरुवार से काम करने लगेगा। डीएम का आदेश आने के बाद बुधवार को पूरे दिन चौसा में अलग नजारा देखने को मिला। बगैर चलाना के ओवर लोड बालू लेकर आने वाले ट्रक चालक गाडिय़ां खड़ी कर बालू बेच रहे हैं। ओवर लोड ट्रकों का बालू ट्रैक्टर पर लोड कर वहां से हटाया जा रहा है। क्योंकि ट्रक आगे बढ़ा तो फिर मोटा जुर्माना भरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here