-खाली बक्सों से भरा था ट्रक, खोलने पर निकले खाली
बक्सर खबर। मतगणना स्थल पर ईवीएम से भरा ट्रक ले जाने की खबर पूरी तरह अफवाह है। इसको लेकर सोमवार की देर रात बाजार समिति रोड में कुछ युवकों ने बखेड़ा खड़ा किया था। प्रशासन ने ऐसा करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सूचना के अनुसार जिस ट्रक को लेकर हंगामा हुआ था। इसमें खाली बक्से थे।
मौके पर जो लोग हंगामा कर रहे थे। उनके सामने कुछ बक्सों को खोलकर दिखाया गया। यह नए व खाली बक्से हैं। यह घटना रात बारह बजे के लगभग की है। गेट के सामने भीड़ न हो यह देखते हुए ट्रक को तुरंत ही नगर थाना भेज दिया गया। वहां सभी सभी बक्सों की खोलकर जांच हुई। वे खाली निकले। अब यहां जान लेना जरूरी है कि यह खाली बक्से आए कहां से।
सूचना के अनुसार यह सरेंजा में बक्सर बनाने वाले एक दुकानदार के यहां से जिला प्रशासन प्रशासन ने मंगाए थे। उसे बाजार समिति बाजार समिति परिसर में ले जाया जा रहा था। जहां मतगणना के लिए बज्र गृह बना है। मतगणना के उपरांत मशीनों को पुन: उसी बक्से में सुरक्षित रखा जाता है। क्योंकि रिकार्ड सील करते वक्त उसका ब्यौरा बक्सों बाहर अंकित किया जाता है।