-प्रचार अभियान में जुटे उम्मीदवार, लोगों में असमंजस
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। आज छह दिसंबर को सुनवाई के दौरान यह अगली तिथि मुकर्रर हुई है। इसका एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उसी का आधार बना मीडिया में भी खबरें आ रही हैं। 18 व 28 दिसंबर को बिहार में मतदान होगा। हालांकि अपने यहां पहले चरण में 18 दिसंबर को चुनाव होना है। प्रचार के लिए महज 12 दिन का समय बचा है। यह देखते हुए उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दी है।
लेकिन, अभी भी अनिश्चितता समाप्त नहीं हुई है। क्योंकि आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई कुछ नहीं बोल रहा। अधिकारी बस यही कह रहे हैं कि हमें राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें 18 दिसंबर को मतदान की बात कही गई है। इस लिए विभागीय अधिकारी निर्देशों को अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं। क्योंकि वे मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने के लिए बाध्य हैं। वहीं लोग यह सवाल पूछ रहे हैं। जब सुनवाई चल रही है तो ऐसे में चुनाव कराना क्या उचित है।