-औद्योगिक इलाके तक पहुंचा एनएच चौड़ीकरण का कार्य
बक्सर खबर। बक्सर-आरा भाया पटना अर्थात एनएच-84 के चौड़ीकरण का कार्य अब बक्सर के समीप पहुंच गया है। शुक्रवार को पीएनसी (काम करने वाली एजेंसी) का बुलडोजर औद्योगिक इलाके के पास पहुंचा। सड़क के आजु-बाजू चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनों को हटाया गया। इस राह में कई तरह बाबा भी व्यवधान बने हुए थे। उन्हें भी आपसी सहमती से हटाया गया। शहर से सटे इन स्थानों पर किसी तरह की परेशानी न खड़ी हो।
इसके लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय, डीसीएलआर व औद्योगिक थाने की पुलिस भी मौजूद रही। लेकिन, एक तरफ जहां नाराजगी व्यक्त करने वाले लोग थे। वहीं दूसरी तरफ इस कार्य की प्रशंसा करने वाले भी। एक ने तो कहा हुजूर आते-आते बहुत देर दी। क्योंकि एन-एच चौड़ी करण का कार्य 10 वर्षो से लंबित था। कार्य शुरू हुए भी दो वर्ष होने जा रहे हैं। लेकिन, जगह-जगह कानूनी पचड़े ने एनएच के चौड़ीकरण को बाधित किया। धीरे-धीरे व्यवधान को हटाने का कार्य चलता रहा है। अब जाकर एनएच 84 अपने वास्तविक स्वरुप में दिखने लगा है। एक तरफ विध्वंस और दूसरी तरफ निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।