-सरकारी सिस्टम है यहां फेल, हर बात के लिए लगानी होती है गुहार
बक्सर खबर। विद्यालयों में रात्रि प्रहरी का काम करने वाले लोगों का पिछले डेढ़ दो वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। इसके लिए वे शिक्षा विभाग के डीपीओ कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं। अब तो आलम यह है कि उनका आवेदन भी संबंधित विभाग वाले नहीं ले रहे। सोमवार को बिहार विद्यालय सुरक्षा प्रहरी जिला इकाई बक्सर के सदस्य डीपीओ कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। मजबूर होकर उन लोगों ने समाहरणालय का रुख किया।
पूछने पर उन लोगों ने कहा कि हम जिलाधिकारी से आग्रह करते हैं वे हमारी समस्या की तरफ ध्यान दें। क्योंकि हमें लंबे समय से हमें मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने जो ज्ञापन वहां सौंपा है। उसमें न्यूनतम मजदूरी, ऑनलाइन भुगतान और सेवा को साठ वर्ष तक विस्तारित करने का आग्रह किया गया है। अपनी शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचने वालों में रविन्द्र राम अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, सरोज ओझा, रवि रंजन ओझा, धनजी यादव, कैलाश कुमार, चुनमुन यादव, मनोज कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह यादव आदि शामिल थे।