‌‌‌ स्टेशन के समीप खुला रैन बसेरा, नि:शुल्क रात गुजार सकेंगे लोग

0
1339

-नवंबर से फरवरी तक कायम रहेगा शिविर, 30 बेड की है सुविधा
बक्सर खबर। ठंड के मौसम में मुसाफिरों को रात गुजारने के लिए स्टेशन के समीप रैन बसेरा खुल गया है। जो पूरी तरह नि:शुल्क है। वैसे लोग जिनके पास सोने को छत नहीं है। वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नगर परिषद द्वारा शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया। मुख्य पार्षद कमरु निशा व नप पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया केंद्र सरकार द्वारा नूलम योजना के तहत यह व्यवस्था नवंबर से फरवरी तक कार्यरत रहेगी।

यहां 30 बेड की व्यवस्था है। जिसमें महिला, पुरुष, ट्रांसजेंडर सबके लिए अलग-अलग व्यवस्था है। कंबल व मछरदानी के साथ शौचालय आदि का इंतजाम भी किया गया है। यह शिविर बक्सर स्टेशन के सामने ही खोला गया है। जिसका मुख्य उदेश्य है, वैसे लोगों को आश्रय देना। जो ठंड के मौसम में जहां-तहां सड़क किनारे ठिठुरते रहते हैं। इस मौके पर नप बोर्ड के सदस्य इन्द्र प्रताप सिंह, झब्बू राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here