नौ पुलिस वाले सस्पेंड, तीन थानेदारों से स्पष्टीकरण

0
2146

बक्सर खबर। बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में नौ पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। 22 जून को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद एसपी राकेश कुमार ने यह कार्रवाई की है। प्रकाशित खबर में नावानगर, बासुदेवा और कोरानसराय में वसूली की तस्वीर छपी थी।

इस पर संज्ञान लेते हुए कप्तान ने गश्ती दल की उस पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है। जो उन थानों में उस वक्त ड्यूटी पर थे। तीन एस आई समेत कुल नौ पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही नावानगर के थानाध्यक्ष जुनैद आलम, बासुदेवा प्रभारी ददन राम व कोरासराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है। कप्तान के इस तेवर से विभाग में खलबली मची है। क्योंकि एक दिन पहले भी उन्होंने चार थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया था। यह वैसे थाने हैं जहां से बिहार की सीमा यूपी से जुड़ी है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया में भी बेचैनी है। क्योंकि सूत्रों का कहना है कुछ लोग इस आड़ में गलत काम कर रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ ीाी ठोस कार्रवाई का मन बना रखा है। इसमें किस-किस का नाम आता है। यह देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here