ब्रह्मेश्वर नाथ परिसर के लिए मिले पौने नौ करोड़

0
659

-मंदिर के परिसर, तालाब के आस-पास होगा विकास
बक्सर खबर। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास का परिसर विकसित होगा। यहां के ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण होगा, पास में पार्क बनेगा और अतिथिगृह भी। इसके लिए पर्यटन विभाग से 8 करोड़, 74 लाख 75 हजार पांच सौ रुपये की स्वीकृति मिली है। जिलाधिकारी अमन समीर ने पिछले वर्ष ही श्रावणी मेले के दौरान वहां का भ्रमण किया था। मंदिर की कमेंटी से बात की थी। पूरे स्थल का भ्रमण किया था। उसके उपरांत विकास का एक खाका बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था।

मंदिर का शिवलिंग

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी के कार्यालय से मिली है। नए पाठकों के लिए हम बता दें। जिले के ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का मंदिर है। जिसकी ख्याति बिहार और क्षारखंड में है। यहां शिवरात्रि व सावन माह में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ एकत्र होती है। लेकिन, मंदिर के आस-पास सुविधाओं का घोर अभाव है। बहुत पहले यहां जिला परिषद का डाक बंगला हुआ करता था। जहां सरकार के मंत्री व बाहर से आने वाले अतिथि रुकते थे। लेकिन, वह भी अब खंडहर में तब्दी हो गया है। जिलाधिकारी के इस प्रयास से लोगों में नई उम्मीद जगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here