-संजय प्रभुदास दोपहर दो से अपराह्न छह बजे तक करेंगे प्रवचन
बक्सर खबर। शहर के मेन रोड में नगर परिषद कार्यालय के समीप शहनाई उत्सव पैलेस में रामकथा का आयोजन किया गया है। आज मंगलवार को कलश यात्रा के साथ कथा का श्रीगणेश हुआ। कथा 16 से प्रारंभ होकर 24 तक चलेगी। प्रतिदिन श्रद्धालु दोपहर दो बजे से अपराह्न छह बजे तक कथा का श्रवण कर सकते हैं। कथा वाचक संजय प्रभुदास जी हैं।
उनकी वाणी में बड़ी ही मधुरता है। इस आयोजन को भाद्रपद में किया गया है। जिससे लोगों को आसानी से समय मिल सके। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सबका सहयोग मिल रहा है। पहले ही दिन लोगों ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया। अब अगले आठ दिन तक यहां कथामृत की वर्षा होगी।