शहर में नहीं हो रहा नो एंट्री का पालन, जाम में फंसे जिलाधिकारी

1
4103

-बालू लदे ट्रकों की वजह से जाम है रात से एनएच का बक्सर-डुमरांव लेन
बक्सर खबर। शहर में नो एंट्री का पालन सही ढंग से नहीं हो रहा है। जिसका खामियाजा शनिवार की रात साढ़े आज बजे स्वयं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को भी झेलना पड़ा। रात नौ बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके जब वे रात साढ़े आज बजे ज्योति चौक से बस स्टैंड की तरफ बढ़े तो उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ी।

क्योंकि दोनों तरफ से ट्रकों की कतार लगी थी। हालांकि उनके जाम में फंसने की सूचना नगर थाने को मिली तो सारे पुलिसकर्मी वहां भागे-भागे पहुंचे। किसी तरह वाहनों को कतार में लाया गया। तब जाकर वे गंतत्व पर पहुंचे। इससे उन्हें यह पता लग गया है कि किसी मुस्तैदी के साथ पुलिस के अधिकारी काम कर रहे हैं।

एनएच पर लगी ट्रकों की कतार

वहीं दूसरी तरफ रात को बालू लदे ट्रकों का जो काफिला इन दिनों एनएच 922 से होकर गुजर रहा है। उसकी वजह से एनएच पर भी लंबा जाम लगा है। सूचना के अनुसार यूपी में सरकारी सड़क होने के कारण ट्रकों की लंबी लाइन लगी है। और बिहार से यूपी की तरफ जाने वाले वाहन वहां फंस जा रहे हैं। नतीजा बालू के खेल में समस्या विकराल हो गई है। लोगों ने बताया यह जाम गोलंबर से लेकर दलसागर के समीप पहुंच गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here