-तीन वर्ष पूरे होने के कारण एसपी ने किया सबको इधर से उधर
बक्सर खबर। एसपी ने तीन थानाध्यक्षों समेत 34 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर सभी को पदभार ग्रहण करने का आदेश भी जारी कर दिया है। सूची लंबी है जिसमें इटाढ़ी के थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय को नावानगर, सिमरी के थानाध्यक्ष अमन कुमार को औद्योगिक व बगेन के थानाध्यक्ष नीवन कुमार को बक्सर नगर में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावे पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी रश्मि को औद्योगिक थाने से डुमरांव, प्रियंका कुमारी को मुफस्सिल से नावानगर, मोना कुमारी को इटाढ़ी से मुरार, स्वाति कुमारी को महिला थाना बक्सर से कोरानसराय, कनिष्का तिवारी को कोरानसराय थाने से महिला थाना बक्सर, नावानगर की अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को औद्योगिक थाना बक्सर, खुशबू कुमारी को ब्रह्मपुर से मुफस्सिल थाना बक्सर, जयप्रकाश को डुमरांव थाना से नगर थाना बक्सर, रौशन अली को सोनवर्षा ओपी से राजपुर थाना, संजय पासवान को राजपुर से सोनवर्षा ओपी थाना, उमाशंकर गुप्ता को नगर थाना बक्सर से नावानगर थाना, महेन्द्र राम को मुफस्सिल थाना से सिमरी थाना, इंद्रदेव सिंह को इटाढ़ी से डुमरांव, राजकुमार को मुरार से नगर थाना बक्सर, गौतम हरिजन को नावानगर थाना से अनुसूचित जाति जनजाति थाना बक्सर,
अशोक कुमार को कृष्णाब्रह्म से अनुसूचित जाति जनजाति थाना बक्सर, गौरीशंकर झा को बगेन थाना से मुफस्सिल थाना, सुबोध कुमार झा को नैनीजोर से मुफस्सिल थाना, बृजराज प्रसाद को औद्योगिक थाना से बगेन गोला, मो. जुबैर खां को इटाढ़ी से सिमरी, बरूण कुमार यादव को महिला थाना से नैनीजोर ओपी थाना, नंदू कुमार को अनुसूचित जाति जनजाति थाना बक्सर से नावानगर थाना, नेजाम अख्तर को अनुसूचित जाति जनजाति थाना से डुमरांव, लालमुनी देवी को अनुसूचित जाति जनजाति थाना से वासुदेवा ओपी, प्रमोद कुमार पासवान को डुमरांव थाना से अनुसूचित जाति जनजाति थाना बक्सर,
दीपक कुमार को डुमरांव से औद्योगिक थाना, वासुदेवा ओपी के अपर थानाध्यक्ष मो. हामिद को धनसोई थाना, गंगा दयाल ओझा को ब्रह्मपुर थाना से औद्योगिक थाना बक्सर, विद्यानंद उपाध्याय को मुफस्सिल थाना से कोरानसराय थाना, टुनटुन शुक्ला को रामदास राय के डेरा ओपी थाना से मुफस्सिल थाना तथा अजय कुमार पांडये को नैनीजोर से इटाढ़ी थाना में तबादला किया गया है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने नयें थाने में योगदान का निर्देश दिया है। पूछने पर पुलिस कप्तान ने बताया खली हुए थानों में थानाध्यक्ष दो दिन में हो जाएगी। उनकी सूची डीआईजी कार्यालय को अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
Good