भोजपुरी गायक छोटू पांडेय समेत नौ की सड़क दुर्घटना में मौत

0
6822

-मृतकों में शामिल हैं दो महिला कलाकार, चार लोग एक ही गांव के
बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मोहनिया थाना के देवकली-शिवपुर गांव के समीप रविवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय समेत नौ लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना रात आठ बजे के लगभग हुई। सूचना के अनुसार स्कार्पियो में चालक समेत आठ लोग सवार थे। जबकि एक अन्य बाइक सवार की मौत भी इसमें हुई है। सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। इसमें चार लोग एक ही गांव के थे।

छोटू पांडेय (27) पिता विजय शंकर पांडेय, शशि पांडेय (40) पिता जमुना पांडेय, अनु पांडे (21) पिता टूना पांडेय, बगिश पांडेय (20) पिता रामधनी पांडेय। चारो ग्राम धेउरियां, थाना इटाढ़ी। सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी ग्राम पिथनी, थाना इटाढ़ी। प्रकाश राय ग्राम कम्हरिया, थाना मुफस्सिल (सभी जिला बक्सर )। इसमें नो महिला कलाकार भी हैं। जिनके नाम आंचल तिवारी मुंबइ व सिमरन श्रीवास्तव काशीपुर, कानपुर, यूपी बताया जा रहा है। बाइक सवार दधिवल सिंह ग्राम देवकली थाना मोहनियां, जिला भभूआ शामिल हैं।

ऐसी सूचना मिल रही है। इन सभी के शव इनके घर पहुंच गए हैं। सबसे दर्दनाक मंजर धेउरियां गांव का है। जहां एक गांव से चार अर्थियां निकलेंगी। सूचना के अनुसार छोटू पांडेय के चाचा शशी पांडे और अनु तथा बगिश पांडेय भी आपस में चाचा-भतिजा हैं। यह सभी लोग चंदौली, उत्तर प्रदेश के एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। तभी दुर्घटना हुई। स्कार्पियो की टक्कर एक बाइक से हो गई। जिसके कारण उसका संतुलन खराब हुआ और वह सड़क पार कर दूसरे लेन में चली गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here