-विभाग हैरान, गाजीपुर टू पटना के लिए चली थी शराब गाड़ी
बक्सर खबर। उत्पाद विभाग की टीम ने चौसा चेकपोस्ट पर सात महिलाओं को हिरासत में लिया। जो झोले और बैग में छिपाकर शराब ले जा रहीं थी। इनमें से कुछ पटना की और आरा जिले की रहने वाली हैं। इसके अलावा भदोही का एक व्यक्ति अनिल कुमार था। जो इनका सहयोग कर रहा था। उसके पास भी शराब बरामद की गई। यह बरामदी मंगलवार को कर्मनाशा नदी के पास बने चेकपोस्ट पर हुई। यह नदी गाजीपुर जिले की सीमा से लगी है।
मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि शराब गाजीपुर के दिलदारनगर से खरीदी गई थी। उसे पटना ले जाया जा रहा था। ऑटो चालक सरोज गाजीपुर का ही रहने वाला है। उसने बताया गाड़ी पटना के लिए रिजर्व की गई थी। विभाग के अनुसार कुल नौ लोग हिरासत में लिए गए। जिनमें दो पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से 48 लीटर अंग्रेजी शराब व 28.5 लीटर बीयर बरामद हुई है।
जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनका यह है ब्योरा
बक्सर खबर। उत्पाद पदाधिकारी सुदेश्वर लाल ने बताया कुल सात महिला पटना व आरा की है जिनके अलग- अलग थैले से महंगी शराब बरामद हुई है। भदोही यूपी का अनिल कुमार बिंद के थैले से 500 एम एल का किंग फिशर बियर का 26 केन, पटना की बिंदी देवी के पर्स से एनटीपीडीटी 750 एम एल की 2 बोतल व 750 एम एल की ब्लंडर की 4 बोतल, प्रमिला देवी 8 पी एम की 38 टेट्रा पैक, सिया देवी के दो थैले से 79 पीस टेट्रा पैक, पिंकी देवी 38 पीस टेट्रा व 750 एम एल का 2 आर सी की बोतल, आरा की रेखा मुस्मात के पास से 31 पीस 500 एम एल किंगफिशर बियर, गीता देवी उर्फ माया देवी के पास 8 पी एम 52 पीस टेट्रा पैक, जबकि शोभा देवी के थैले से 8 पी एम 180 एम एल टेट्रा पैक बरामद हुई। सभी के थैले से कुल 48.2 लीटर अंग्रेजी शराब व 28.5 लीटर बियर का केन बरामद की गई। सुदेश्वर लाल ने बताया कि इस अभियान में निरीक्षक राजीव झा व संजय प्रियदर्शी शामिल थे।