-मालखाना प्रभारियों को भी मिले जिम्मेवारी
बक्सर खबर। पुलिस थानों की व्यवस्था सुधारने के लिए वहां थाना मैनेजर की तैनाती हो रही है। इसका आदेश अपने यहां पूर्व में ही पुलिस महानिदेशक ने दिया था। हाल में हुए तबादलों के कारण अपने जिले में कई जगह यह पद रीक्त था। एसपी यूएन वर्मा ने उस कार्य को पूरा कर लिया है। उनके अनुसार थाना मैनेजर सादे लिबास में रहेंगे। आने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। उनकी समस्या के अनुरुप मदद करेंगे। साथ ही थाने की व्यवस्था जैसे साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। इस कार्य के लिए कुशल एवं स्नातक उत्तीर्ण पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। एसपी के अनुसार नौ थानों में एक-एक सिपाही को मैनेजर बनाकर तैनात कर दिया गया है।
थाना मैनेजर के रूप में तैनात
बक्सर खबर। एसपी के अनुसार अद्यौगिक थाना में राजाबाबू सिंह, डुमरांव प्रिया सिंह, बगेन गोला थाना मिथलेश कुमार, राजपुर में पिंकी कुमारी, सिकरौल थाना में बेबी कुमारी, नया भोजपुर ओपी रामनुज चैधरी, चक्की ओपी अक्षय कुमार, बासुदेवा ओपी विपिन कुमार, नैनिजोर थाना मनोज कुमार पासवान मैनेजर के रूप तैनाती की गई है।
मालखाना प्रभारियों की भी हुई तैनाती
बक्सर खबर। बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मालखाना प्रभारी के रूप में एसआई दिनेश कुमार सिंह डुमरांव, कोरानसराय में अब्दुल्ला खां, कृष्णाब्रह्म में ब्रिज बिहारी सिंह, ब्रह्मपुर में जवाहर लाल पाल, नया भोजपुर में एएसआई जमशेद आलम, नावानगर में भरत राय, बासुदेवा ओपी में जितेन्द्र कुमार सिंह, तिलक राय हाता -गोपाल सिंह, नगर थाना में हीरा लाल राम को यह जिम्मेवारी दी गई है। वहीं डुमरांव थाना में एएसआई शिव कुमार पासवान को मुंशी के रूप में तैनात किया गया है।