नितिन गडकरी ने किया बक्सर-भोजपुर व कोईलवर एनएच का लोकार्पण

0
1089

-बक्सर से चौसा तक 1060 करोड़ की लागत से बाईपास बनाने की घोषणा
बक्सर खबर। केन्द्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने बक्सर से पटना के मध्य बन रहे एनएच 992 , दूरी 44 किलोमीटर व द्वितीय खंड भोजपुर से बक्सर 48 किलोमीटर का लोकार्पण किया। जिसकी कुल लागत 3390 करोड़ है। उन्होंने कहा गंगा पर बन रहे डबल लेन का पुल का दिसंबर तक चालू हो जाएगा। लगे हाथ उन्होंने दो घोषणाएं की। बक्सर से चौसा तक एनएच 319 ए पैकेज टू के तथ 1060 करोड़ की लागत से नया फोरलेन बाईपास बनेगा। जिससे पटना और वाराणसी के मध्य 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

साथ ही बक्सर और बिहार को को उत्तर प्रदेश में बने पुर्वाचंल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। जिसके लिए 618 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। नितिन गडकरी बक्सर में श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित सनातन संस्कृति समागम में शामिल होने पहुंचे थे। आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने इन फीता काटकर सड़का लोकार्पण किया।

सनातन संस्कृति समागम में अपने विचार व्यक्त करते नितिन गडकरी

इस मौके पर उनके साथ बक्सर के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था। जो आज पूरा हो रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी एवं नितिन जी को बधाई देता हूं। इस दौरान भाजपा नेता व प्रमुख व्यवसायी प्रदीप राय व जिले के अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके उपरांत वे सनातन संस्कृति समागम में शामिल होने पहुंचे। वहां संतों से आशीर्वाद लिया और इस आयोजन के लिए सांसद एवं सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here