मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, एडीएम ने पर्चे तैयार करने का दिया निर्देश बक्सर खबर । आगामी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के मद्देनजर जिले में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में “अभियान बसेरा 2” की प्रगति को लेकर चर्चा की गई। अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए अपर समाहर्ता ने शून्य प्रगति वाले राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री के दौरे के लिए विशेष निर्देश बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर और डुमरांव को निर्देश दिया गया कि 500 पर्चे तैयार किए जाएं। इन पर्चों का वितरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में तैयारियों की लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी योजनाएं समय पर पूरी हों और प्रगति यात्रा के दौरान जिले की छवि को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।