बक्सर खबर: नंदन में विपक्ष जहां महापंचायत लगाने की तैयारी में जूटी है। वही जदयू के नेता इस महापंचायत को हमलावर तेवर में है। इसी के तहत जदयू के राज्य सलाहाकार समिति भरत मिश्रा ने इस महापंचायत पर कहा कि बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा व काम नही रह गया है। इसलिए नंदन को मुद्दा बना कर जातिय जहर घोल रहे है। अपने ही हमलाकर अपने कुकृत पर पर्दा डालने के लिए महापंचायत लगा रहे है।
उसका नेतृत्व हमारे पूर्व सासंद अली अनवर कर रहे है जिनकी अपनी कोई जमीन नही है। नीतीश जी के रहमो करम पर दो बार सांसद रहे उन्हीं झूरा घोप दिया। इस आदमी को डुमरांव में कहीं अकेले खड़ा करा दिजिए तो आज के युवा वर्ग नही पहचानेगा। जिसने इसको पहचान दी उसके खिलाफ वह राजनित कर रहा है। यह आदमी अपने बल पर वार्ड का चुनाव नही जीत सकता वह महापंचायत लगाने का काम कर रहा है।