बक्सर खबर। युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राज्य व्यापी आंदोलन के तहत आज मंगलवार को सदर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया। युवा राजद के द्वारा एकदिवसीय धरना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ था। वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह से दलित, पिछड़ों, अकलियतो एवं गरीबों की अवाज लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को झुठे मुकदमों में फंसाने तथा परेशान करने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है। वह किसी से छिपा नहीं है।
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा द्वारा सुप्रिम कोर्ट में दिये हलफनामे से बात साफ हो गई है। किस तरह नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलकर सीबीआई के अधिकारी राकेश अस्थाना एवं केंद्र सरकार के मंत्री के द्वारा षड्यंत्र कर लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पुरे परिवार को निशाना बनाया गया है। जब तक नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी को सता से उखाड़ कर फेंक नहीं देंगे तब तक युवा राजद चुप नहीं बैठेगी। धरने की अध्यक्षता युवा राजद के अध्यक्ष बबलू यादव ने किया। मौके पर शेषनाथ यादव जिलाध्यक्ष राजद, भरत यादव पूर्व अध्यक्ष, राजेश मंडल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।