बक्सर खबर। डीएवी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों की मांग पर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। पुन: नामांकन के नाम पर ली जा रही मोटी फीस अभी कम नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ आंदोलन का सिलसिला जारी है। आज 2 अप्रैल को तय तिथि के अनुसार प्रदर्शन करने वाले युवा और छात्रों के अभिभावक विद्यालय में एकत्र हुए। प्राचार्य जाना ने बताया कि शुल्क कम करने का अधिकार डीएवी बोर्ड के पास है। मैने डायरेक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगे का निर्णय होगा।
पुन: नामांकन की इस व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने वाले गिट्टू तिवारी और प्रभाकर ओझा ने संयुक्त रुप से बक्सर खबर को बताया कि फिलहाल 5 अप्रैल तक का समय उन्हें दिया गया है। ताकि प्राचार्य निदेशक मंडल से बात कर आवश्यक संशोधन कर लें। अन्यथा 6 अप्रैल से प्राचार्य के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन होगा कि उनके बारे में भी डीएवी बोर्ड को फैसला लेना होगा। पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रदर्शन कर रहे आंदोलन संगठन के अध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने कहा कि यहां का प्रशासन भी इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह कत्तई उचित नहीं है।