नहीं मिलेगा राशन, जल्द कराएं आधार टैग

0
300

बक्सर खबर। अगर आपके राशन कार्ड से आधार कार्ड टैग नहीं है। तो जल्द से जल्द अपने डीलर से संपर्क कर उसकी अपना आधार लिंक करा लें। अन्यथा आपका सरकारी दुकान से सस्ता राशन नहीं मिल सकेगा। इस काम में लापरवाही न बरतें। क्योंकि अब आपके पास समय है। सदर अनुमंडल में इसकी क्या स्थिति है। यह जानने के लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने रविवार को विशेष बैठक बुलाई। जिसमें सभी डीलर शामिल हुए। राशन कार्ड से आधार सीडिंग की समीक्षा की गई ।

निदेश दिया गया कि सभी डीलर किसी भी परिस्थिति में 3 दिन के अंदर बचे हुए सभी आधार कार्ड उपलब्ध करा दें। जिससे आधार सीडिंग का कार्य समय रहते पूरा हो सके। सभी डीलर को यह भी निर्देश दिया गया कि उनके यहां आरसी 01 एवं r02 के मृत, स्थानांतरित तथा आधार विहीन राशन कार्ड धारियों का नाम राशन कार्ड संख्या सहित उपलब्ध कराएं । जिससे विभाग को प्रतिवेदित किया जा सके। यह भी सुझाव डीलर द्वारा दिया गया कि पंचायत वार आधार बनाने के लिए कैंप लगाया जाए। जिन लोगों का आधार अभी तक नहीं बना है, उनका आधार बन सके । सबको सुझाव दिया गया कि पहले सभी उपभोक्ताओं को प्रेरित करें कि प्रखंड और अनुमंडल में आधार बनाने के लिए जो सुविधा केंद्र उपलब्ध हैं। वहां जाकर स्वयं अपना आधार कार्ड बनवा लें, अगर किसी को आधार कार्ड बनवाने में समस्या हो रही तो अनुमंडल में आकर उस समस्या का निदान करवा सकते हैं । कुछ टोलों का भी चयन किया गया जहां आधार कार्ड के लिए कैंप किया जाएगा। जहां के लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here