-छपरा के अधिवक्ता हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन
बक्सर खबर। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय बक्सर में अधिवक्ता नो वर्क पर रहेंगे। इसकी सूचना जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दी है। सूचना के अनुसार बिहार के छपरा में सिविल कोर्ट के वकील पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई थी। राम अयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील राय एक ही बाइक से सुबह-सुबह तैयार होकर छपरा सिविल कोर्ट के लिए अपने घर से निकले थे।
मेथवलिया से रवाना हुए, तभी मेथवलिया के दुधई पुल के पास अपराधियों ने दोनों पिता पुत्र को घेर कर उनकी बाइक रुकवाई और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे दोनों पिता-पुत्र वहीं पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना को देखते हुए व्यवहार न्यायालय बक्सर में 14 को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने दी।