-ग्यारह जोड़ों को आर्शीवाद देने पहुंचे डीएम व एसडीएम
बक्सर खबर। सामाजिक सहयोग से सबका भला हो सकता है। लेकिन, इसके जरुरी है की आप दिल से प्रयास करें। बक्सर में सोमवार को यह प्रयास दूसरी बार सफल हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पांडेय के अथक प्रयास से 11 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस तरह का बेहतर कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने सबके साथ मिलकर नव दंपतियों को आशीर्वाद भी दिया। यह कार्यक्रम नगर भवन में संपन्न हुआ।
कहते हैं जब कार्य नेक हो तो मदद करने वाले भी मिल जाते हैं। कार्यक्रम के संरक्षक डॉक्टर पीके पांडेय व संयोजक डॉक्टर दिलशाद अहमद भी मौके पर मौजूद रहे। बहुत से लोगों ने इसमें सहयोग किया। जिसके परिणामस्वरूप विवाहित जोड़ों को पलंग, ड्रेसिंग टेबल, घर गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें हेमा पांडेय, निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू आदि ने अपने गीत प्रस्तुत किए। मिथिलेश पांडेय ने बताया कि भरत की शादी पूजा कुमारी निरंजनपुर, ठाकुर प्रासवान की शादी कंचन कुमारी तियरा,
भुलन राम की शादी नेहा कुमारी मगरांव, अंजीत पासवान की शादी रानी कुमारी कवाथ, मुन बिंद की डोली कुमारी जवही, शुकुल कुमार की खुशी कुमारी मझवारी, अनिल पासवान मिठी कुमार बारुपुर, छठू पासवान की समृदि्ध कुमारी सुजातपुर, सुबोध पासवान सुगंधा सुजातपुर, दिनेश कुमार की अंजली कुमारी नियाजीपुर, भरत राम अंशिका कुमारी कल्याणपुर के साथ शादी हुई।