– डुमरांव से अधिक इटाढ़ी में दिखी राजनीतिक सरगर्मी
बक्सर खबर। नगर निकाय चुनाव के लिए नौ मई से नामांकन की तिथि शुरू हो गई है। लेकिन, पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। अपने जिले में डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत का ही चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नौ से 17 मई तक नामांकन दाखिल करने की तिथि है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार पहले दिन दोनों जगह उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे। सर्वाधिक बिक्री इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए हुई। यहां मुख्य पार्षद के लिए छह, उप मुख्य पार्षद के लिए सात, एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 28 ने पर्चा खरीदा। जिनकी कुल संख्या 41 है। हालांकि यहां वार्ड सदस्य के 11 पद ही हैं।
वहीं दूसरी तरफ डुमरांव नगर परिषद में पहले दिन कुल 30 पर्चे खरीदे गए। जिसमें मुख्य पार्षद के लिए एक, उप मुख्य के लिए तीन एवं वार्ड सदस्य के लिए 26 फार्म बिके। डुमरांव नगर परिषद में वार्डों की संख्या 35 है। लेकिन, मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग महिला एवं उप मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए आरक्षित होने की वजह से इन दों पदों के लिए कम फार्म बिक रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार डुमरांव नगर में नामांकन दाखिल करने के लिए कुल छह काउंटर बनाए गए हैं। इनमें मुख्य व उप मुख्य के लिए काउंटर नंबर एक, वार्ड संख्या एक से सात के लिए दो नंबर, आठ से 14 के लिए काउंटर नंबर तीन, 15 से 21 के लिए चार, 22 से 28 के लिए पांच एवं वार्ड संख्या 29 से 35 तक का नामांकन काउंटर नंबर छह पर होगा। यह सभी काउंटर अनुमंडल कार्यालय परिसर में बनाए गए हैं।