-डुमरांव में मतदान की तैयारी, फिर आएगी इटाढी की बारी
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव के लिए छठवें चरण में बक्सर प्रखंड का चुनाव होना है। मंगलवार से इस प्रखंड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पांचवें चरण में नावानगर व केसठ प्रखंड का चुनाव होना है। उन प्रखंड़ों में 6 अक्टूबर तक नामांकन होगा। वहीं दूसरी तरफ तीसरे चरण में डुमरांव का चुनाव होना है। जहां छह को प्रचार थम जाएगा। आठ अक्टूबर को डुमरांव की 14 पंचायतों के लिए मतदान होगा।
इसके लिए कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। सदर प्रखंड के अधिसूचना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी हो चुकी है। हालांकि प्रखंड कार्यालय से नामांकन की पूर्ण जानकारी नहीं मिली। लेकिन, सदर एसडीओ के कार्यालय से ज्ञात हुआ कि बक्सर प्रखंड की दो सीटों के लिए कुल पांच लोगों ने नामांकन किया। पश्चिमी सीट से एक महिला एवं पूर्वी सीट से तीन महिला और एक पुरुष ने नामांकन किया। अर्थात जिला परिषद की दो सीटों के लिए पहले दिन पांच लोगों ने नामांकन फार्म दाखिल किया।