बक्सर खबर। खरमास समाप्त होते ही नगर परिषद उप चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई है। आज बुधवार को डुमरांव के वार्ड नम्बर दो से नामांकन का सिलसिला शुरू हुआ। बता दें कि बक्सर में दो तथा डुमरांव में दो वार्ड सदस्य के पद रिक्त हैं। जिनके लिए 9 फरवरी को मतदान होना है। 17 जनवरी तक नामांकन होना है। अर्थात अगले दो दिनों में ज्यादा नामांकन होंगे। आज पहले दिन डुमरांव के वार्ड संख्या दो की पार्षद रहीं स्व शारदा देवी की बहू सुशीला देवी ने डुमरांव अनुमंडल कार्यलय में एसडीएम हरेन्द्र राम के समक्ष नमांकन का पर्चा भरा। उनके साथ उनके पति सह डुमरांव नप के पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर के अलावे प्रस्तावक दिनेश दूबे, समर्थक पुनम सिंह, गवाह ऋषीकांत, दयाशंकर सिंह व वकिल इजहार खां मौजूद थे।
इससे पूर्व सुशीला देवी ने अपने समर्थकों के साथ डुमरांव स्टेशन पर स्थित हनुमान दुर्गा मंदिर गई। जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ नमांकन करने के लिए डुमरांव अनुमंडल कार्यलय पहुंची। समर्थक शारदा देवी अमर रहे के नारे लगाते रहे। क्योंकि 12 जून 2018 को सुशीला देवी कि सास शारदा देवी का अकास्मिक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। जिसके कारण पिछले ढ़ाई साल से वार्ड नम्बर दो रिक्त चल रहा था। चुनाव की तिथी जारी होने के बाद ही पूर्व उप पार्षद ब्रह्मा ठाकुर ने अपनी पत्नी सुशीला देवी को चुनाव में उतारने की घोषणा की थी। नमांकन के बाद पूर्व उप पार्षद ने कहा वार्ड दो कि जनता से पहले मुझे फिर महिला आरक्षित होने के कारण मां शारदा देवी को आशीर्वाद दिया था। एक बार फिर जनता मुझे वोट के रूप में प्यार देगी। वहीं नमांकन के बाद प्रेसवार्ता करते हुए सुशीला ठाकुर ने कहा कि मैं अपने सास के अधुरे सपने को पुरा करने के लिए चुनावी मैदान में आई हूं। उसे पुरा कर के ही दम लूंगी।