‌‌‌पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से प्रारंभ होगा नामांकन

0
690

-दो चरण का होगा सभी प्रखंडों में चुनाव, तैयारी के लिए बैठक
बक्सर खबर। जिले में पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बताया गया अपने जिले में दो चरण में चुनाव होना है। हालांकि राज्य में तीन चरण में चुनाव होने हैं। लेकिन, अपने यहां पहले और तीसरे चरण में चुनाव होगा। जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए प्रखंड राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई एवं चक्की में तथा तीसरा चरण में बक्सर, इटाढी, डुमरांव, केसठ एवं नावानगर में निर्वाचन निर्धारित है।

प्रथम चरण के लिए नामांकन दिनांक 11.11 2024 से 13.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए दिनांक 16.11 2024 से 18.11.2024 तक निर्धारित है।  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नामांकन हेतु हेल्प डेस्क काउंटर बनाएंगे तथा उसमें प्रशिक्षित पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बक्सर जिले के सभी प्रखंड में मतगणना कार्य मतदान के अगले दिन पूर्वाहन 08:00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा।

बैठक में शामिल पदाधिकारी

प्रथम चरण के लिए संवीक्षा की तिथि दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए 19.11.2024 से 20.11.2024 तक निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी/ प्रतीक आवंटन दिनांक 19.11.2024 एवं तीसरा चरण के लिए 22.11.2024 निर्धारित है। प्रथम चरण के लिए मतदान दिनांक 26.11.2024 को एवं तीसरा चरण के लिए दिनांक 29.11.2024 को निर्धारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here