‌‌‌राजपुर में 22 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

0
1068

-18 को आवंटित किया जाएगा चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। जिले में पंचायत चुनाव का श्रीगणेश राजपुर प्रखंड से हुआ है। शुक्रवार को यहां नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 22 लोगों का पर्चा रद्द किया गया। हालांकि इसमें मुखिया व सरपंच पद के उम्मीदवार शामिल नहीं हैं। जिन पदों के लिए नामांकन अस्वीकृत हुआ है। उनमें बीडीसी के चार, पंच के आठ व वार्ड सदस्य के 10 पर्चे शामिल हैं। निवार्ची अधिकारी के अनुसार बीडीसी में दो आवेदन जाति प्रमाणपत्र के लिए रद्द हुए हैं। क्योंकि महिला उम्मीदवार को जाति प्रमाणपत्र मायके का देना था।

लेकिन, अगर प्रमाणपत्र दूसरे प्रदेश का हैं तो उसे यहां वैधता नहीं है। वहीं 21 वर्ष से कम आयु का प्रस्तावक होने पर भी नामांकन रद्द हुए हैं। यहां 18 सितम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इसी तिथि को उम्मीदवार नामांकन वापस भी ले सकते हैं। पूर्व में जारी सूचना के अनुसार राजपुर प्रखंड मुख्यालय केन्द्र पर पांच पदों के लिए कुल 2210 ने पर्चा दाखिल किया था। जबकि अनुमंडल मुख्यालय पर राजपुर की तीन जिला परिषद सीटों के लिए कुल 34 लोगों ने नामांकन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here