बुधवार को अपराह्न चार बजे के बाद मिलेगा चुनाव चिह्न
बक्सर खबर | इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया के बाद सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रेक्षक सुनील कुमार की उपस्थिति में की गई। जिसमे मुखिया पद के दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि इंदौर पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार मीता देवी का पर्चा रद्द हुआ है।
जो आंगनबाड़ी में सहायिका है। दुसरा नामांकन हरपुर जलवासी पंचायत से मुखिया पद के ही अभ्यार्थी सोनी सिंह का भी पर्चा रद्द कर दिया गया। नामांकन पत्रों की जांच के पता चला कि, सोनी सिंह दूसरे प्रदेश में रोजगार सेवक है। दोनो ही नामांकन पत्रों का प्रेक्षक के द्वारा अवलोकन करने के उपरांत अस्वीकृत किया गया। दोनो ही सरकार के लाभ के पद पर सरकारी राशि का उपभोग कर रही हैं। अस्वीकृति के पश्चात दोनों ने हस्ताक्षर भी बनाया।
बुधवार को आवंटित होगा चुनाव चिह्न
सोमवार को नामांकन पत्रों की संविछा के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया मंगलवार व बुधवार को चलेगी। 11 से अपराह्न 4 बजे तक लोग नाम वापस कर सकेंगे। निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के पश्चात चुनाव चिह्न के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। शाम तक उम्मीदवारों को पदवार प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायगा।