-9 फरवरी को होगा मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश
बक्सर खबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद उप चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। अगले माह 9 जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। हम आपको यहां बता दें। बक्सर नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 व 27 एवं डुमरांव नगर परिषद के 02 व 13 में उप चुनाव होना है। अर्थात नगर परिषद की कुल चार सीटों के लिए चुनाव होना है। जो सूचना जारी की गई है। उसके अनुसार 9 से 17 जनवरी के बीच नामांकन होगा। कार्य दिवस के दिन अपराह्न 11 से 3 बजे के मध्य नामांकन किया जा सकता है।
18 से 20 जनवरी के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जनवरी को नाम वापस लिया जा सकता है। उसी तिथि को अपराह्न तीन बजे के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। तथा उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। मतदान की तिथि 9 फरवरी को निर्धारित है। सुबह सात बजे से अपराह्न 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। अगर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं आई तो उसी दिन शाम में मतगणना होगी। साथ ही प्रमाणपत्र भी निर्गत कर दिया जाएगा। चुनाव की समस्त प्रक्रिया 1 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर होगी।