बक्सर के रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

0
3218

– एक एसी बोगी पलटी, चार हुई बेपटरी, चार-पांच लोगों के मौत की आशंका
बक्सर खबर । बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर रात दस बजे के लगभग डाउलन लाइन पर जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसी की चार बोगियां ट्रेन से अलग हो गई हैं। एक बोगी पलट गई है। जिसमें सवार 70 लोग घायल हुए हैं। उन सभी को नजदीक के रघुनाथपुर अस्पताल भेजा गया है। कुछ गंभीर घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल डुमरांव भेजा गया है। इस संबंध में पूछने पर अधिकारियों  ने कहा फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। चार-पांच लोगों के मौत की सूचना है।

यह पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने कहा दो शव निकाले गए हैं। तीन अंदर होने की आशंका है। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम ने सभी निजी अस्पतालों से भी बेड तैयार रखने को कहें हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए फिलहाल 9771449971 तथा 8905697493 नंबर जारी किए गए हैं। लोग इससे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चल रही थी। जो दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जंक्शन तक जाती है। रात दस बजे के लगभग रघुनाथपुर स्टेशन के पास अचानक पलट गई। रात का अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में देरी हो रही है। इस वजह से दिल्ली हावड़ा रूट का परिचालन ठप हो गया है। एक प्लेटफार्म भी झतिग्रस्त हुआ है। हालांकि यह सभी जानकारियां देर रात की हैं। इसमें चूक की भी संभावना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here