‌‌‌जिले में सात हत्याएं करने वाला कुख्यात मुन्ना राजभर गिरफ्तार

0
1592

– पुलिस को मिली कामयाबी, नाम बदलकर काट रहा था मौज
बक्सर खबर। जिले के मोस्टवांटेड इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। मुन्ना राजभर नाम का यह कुख्यात अपराधी नाम बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। लेकिन, पुलिस की योजना के आगे उसकी चालाकी धरी रह गई। मुन्ना राजभर राजपुर थाना के इटवां का रहने वाला है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की जेल से रिहा होने के बाद उसने 13 अप्रैल को लक्ष्मणपुर गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद वह चर्चा में आ गया। लेकिन, उसका यह सिलसिला चलता रहा। उसने पुन: लक्ष्मणपुर गांव में ही और दो लोगों की हत्या की।

इसकी वजह थी उसी गांव में उसके चचेरे भाई और शाहाबाद के कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर का एनकाउंटर हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। शनिवार को मीडिया के सामने उसे प्रस्तुत करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ राजपुर थाना क्षेत्र में सात हत्याएं करने का आरोप है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर व सुहवल थाने में भी हत्या के दो मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि यह राजपुर के लक्ष्मणपुर गांव आने वाला है। वहां पुलिस टीम तैनात कर दी गई। शुक्रवार की शाम एक बाइक पर सवार हो पहुंचा। उसके साथ एक और युवक था। जिसका नाम अजय कुमार पांडेय ग्राम धरारी थाना राजपुर है। इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में मुन्ना ने अपना नाम मायाशंकर राम पुत्र रामचन्द्र राम, निवासी दिल्ली बताया और आधार कार्ड भी दिखाया। लेकिन, पुलिस को इस बात की सूचना पहले से थी। वह चकमा देने का प्रयास करेगा। कुछ लोगों से उसकी पहचान भी कराई गई। पूरी जानकारी मिलने के बाद आज उसे जेल भेजा जा रहा है। इस अपराधी के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा 2021 में इसके खिलाफ ईनाम का प्रस्ताव भेजा गया था। एसपी ने बातचीत के क्रम में बताया कि यह एक और हत्या को अंजाम देने आया था। लेकिन, समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने पूछने पर बताया कि लक्ष्मणपुर गांव में पांच, नावागांव और जदपूरा में एक-एक व्यक्ति को उसने मौत के घाट उतारा था। पिछले पंचायत चुनाव में ही फिर सक्रिय हो गया था। उस दौरान कुछ उम्मीदवारों के लिए उसने कुछ लोगों को धमकी भी दी थी। एसपी ने बताया इस ऑपरेशन को अंजाम देने में मुख्यालय डीएसपी, सदर एसडीपीओ गोरख राम, राजपुर के थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी और डीआइयू की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके पास से दो देसी तमंचे व एक बाइक बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here