‌‌‌अब सोशल मीडिया के माध्यम से लगाया 20 हजार का चूना

0
796

बक्सर खबर। साइबर अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नित्य कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जाता मामला सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर गांव का है। वहां के दीपक पांडेय ने बताया। फेसबकु मैसेंजर पर संदेश आया। मेरी बेटी की हालत बहुत खराब है। उसे लेकर पटना अस्पताल में आया हूं। मुझे 20 हजार रुपये की बहुत जरुरत है। अपने रिश्तेदार का संदेश देख हम लोग परेशान हो गए। उनके फोन पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। मैसेज पर उनके बात करने के लिए कहा मैं बहुत परेशान हूं। अस्पताल में बात करने का समय नहीं है। मुझे रुपये की बहुत जरुरत है। यह कहते हुए बीस हजार रुपये ठगने का प्रयास किया।

जब उसके भाई से संपर्क किया तो पता चला नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। फिर फेसबुक से ऐसे संदेश कौन भेज रहा था। यह पूछने पर पता चला मैसेंजर को हैक कर ऐसा किया जा रहा है। इस सच बयां करने के लिए दीपक ने मैसेंजर पर हुई बातचीत का स्क्रीन सॉट भी उपलब्ध कराया है। कुछ दिन पहले एक मामला और सामने आया। एक व्यक्ति को फोन आया। आपका मोबाइल नंबर आधार से टैग नहीं है। कृपया आधार नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी भेजे। इस तरह का झांसा दे लुटने का प्रयास किया गया। इस लिए पाठक सजग रहे। इस तरह के किसी मैसेज से सावधान रहें। बगैर पहचान के व्यक्ति का फोन आने पर किसी तरह का कार्ड नंबर, आधार नंबर, ओटीपी का जिक्र नहीं करें।
चुना लगाना मुहावरे का अर्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here